
शाहरुख खान, राहुल ढोलकिया की अगली फिल्म 'रईस' में एक शराब तस्कर की भूमिका में दिखेंगे, जबकि फरहान अख्तर एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे।
ढोलकिया ने हालांकि फिल्म के बारे में विशेष जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने पीटीआई को बताया, फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू होगी। फिल्म में शाहरुख शराब तस्कर की भूमिका निभा रहे हैं और फरहान पुलिसकर्मी बने हैं। यह एक मजेदार कहानी है।
यह पहली बार होगा जब शाहरुख और फरहान पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इन दोनों ने साथ में फिल्म 'डॉन' की रीमेक और उसकी सीक्वल फिल्म 'डॉन 2' में काम किया था। फरहान इन फिल्मों के निर्माता थे, जबकि एसआरके ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। 'रईस' के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट होंगे। राहुल ने कहा, हम सभी ने इस फिल्म को 2015 में ईद पर रिलीज करने का निर्णय किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं