विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

ईद पर ही रिलीज़ होंगी सलमान-शाहरुख की फिल्में, लेकिन टक्कर नहीं होगी

ईद पर ही रिलीज़ होंगी सलमान-शाहरुख की फिल्में, लेकिन टक्कर नहीं होगी
'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान सलमान और करीना
मुंबई:

पिछले कई सालों की तरह 2015 में भी किस बड़ी फिल्म को किस त्योहार पर रिलीज़ किया जाना है, यह फैसला किया जा चुका है। शाहरुख खान और सलमान खान, दोनों की ही फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ होंगी, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर नहीं देंगी। सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ईद-उल-फितर पर रिलीज़ होगी, वहीं बादशाह खान की फिल्म 'फैन' बकरीद के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फिल्म की लगभग 10 दिन की शूटिंग भी अभी बाकी है।

करण जौहर की अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होगी। पहले 'ब्रदर्स' को 'बजरंगी भाईजान' के दो हफ्ते बाद रिलीज़ किया जा रहा था, लेकिन शाहरुख की 'फैन' की शूटिंग में देरी होने की वजह से उन्हें 15 अगस्त की तारीख छोड़नी पड़ी, सो, अब करण ने लगा दिया मौके पर चौका। वैसे भी बकरीद बुधवार को है, जिसकी वजह से 'फैन' को पांच दिन का फायदा मिल सकता है।

इसके अलावा गांधी जयंती पर रिलीज़ होंगी अक्षय कुमार की 'सिंह इज़ ब्लिंग' और जॉन अब्राहम की 'रॉकी हैंडसम'... ईद के अलावा दिवाली पर भी फैन्स लुत्फ उठाएंगे सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का। इसके बाद क्रिसमस पर इस साल आमिर खान नहीं, बड़े पर्दे पर लोगों से मिलने शाहरुख खान आएंगे, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म के साथ, लेकिन याद रहे, इस साल की शुरुआत में संजय लीला भंसाली ने भी क्रिसमस की तारीख ही अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए तय की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बजरंगी भाईजान, शाहरुख खान, फैन, ईद पर सलमान खान, ईद पर शाहरुख खान, Salman Khan, Bajrangi Bhaijaan, Shah Rukh Khan, Fan, Salman Khan Film On Eid, Shah Rukh Khan Film On Eid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com