मुंबई:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को कहा कि सरोगेसी के जरिये तीसरे बच्चे का जन्म उनके लिए ‘निजी और गोपनीय’ मामला है।
अपनी अगली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के म्यूजिक के लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, ‘यह निजी और गोपनीय मामला है, यह खुशी और उदासी का मिलाजुला रूप है। मैं संबंधित प्रशासन से कहूंगा कि वह उत्साहपूर्वक मेरे बच्चे के बारे में छानबीन जारी रखे।’
इससे पूर्व आज दिन में प्रशासनिक अधिकारियों ने शाहरुख और गौरी खान के बेटे के जन्म लेने की खबर की पुष्टि की थी, जिसे एक सरोगेट मां ने जन्म दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का जन्म 27 मई को अंधेरी में मसरानी हास्पिटल में हुआ। सेलिब्रिटी दंपती की पहले से दो संतान हैं, जिनमें एक बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है।
इस बारे में किए गए सवालों के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘हम इस बारे में बाद में बात करेंगे।’’ जब उनसे किसी पत्रकार ने सवाल किया कि तीसरी बार पिता बनकर कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने पलट कर सवाल किया, ‘अपने हेल्थ रिपोर्टर से पूछें।’’
अपनी अगली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के म्यूजिक के लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, ‘यह निजी और गोपनीय मामला है, यह खुशी और उदासी का मिलाजुला रूप है। मैं संबंधित प्रशासन से कहूंगा कि वह उत्साहपूर्वक मेरे बच्चे के बारे में छानबीन जारी रखे।’
इससे पूर्व आज दिन में प्रशासनिक अधिकारियों ने शाहरुख और गौरी खान के बेटे के जन्म लेने की खबर की पुष्टि की थी, जिसे एक सरोगेट मां ने जन्म दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का जन्म 27 मई को अंधेरी में मसरानी हास्पिटल में हुआ। सेलिब्रिटी दंपती की पहले से दो संतान हैं, जिनमें एक बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है।
इस बारे में किए गए सवालों के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘हम इस बारे में बाद में बात करेंगे।’’ जब उनसे किसी पत्रकार ने सवाल किया कि तीसरी बार पिता बनकर कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने पलट कर सवाल किया, ‘अपने हेल्थ रिपोर्टर से पूछें।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं