श्रीदेवी अभिनीत 'मॉम' 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
नई दिल्ली:
5 साल के लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की हवा हवाई एक्ट्रेस श्रीदेवी दर्शकों के सामने फिल्म 'मॉम' के जरिए लौटी हैं. 7 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 7.98 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया है. हालांकि, पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 2.90 करोड़ कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भरी उछाल देखने को मिली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार को फिल्म की कमाई 5.08 करोड़ पहुंचीं. तरण आदर्श ने यह भी बताया कि जुदाई (1997) और इंग्लिश विंग्लिश (2012) के बाद यह श्रीदेवी की अहम फिल्म रही है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. साथ ही फिल्म की कमाई में बेहतरीन उछाल देखने को मिल रही है.
श्रीदेवी ने भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "जब मैं एक फिल्म चुनती हूं तो यह मेरी पसंद नहीं है. लेकिन जब पसंद की बात होती है, मैं उस अवसर को उठाना चाहती हूं. ईश्वर दयालु हैं. सभी फिल्में जो मैंने की है, मैंने उसकी योजना नहीं बनायी है. वह केवल मुझे मिल गयी. अगर वह काम करना चाहते हैं तो यह निर्देशकों की पसंद है. मेरी नहीं." अपनी बेटी के लिए 'मॉम' में बदला लेने वाली मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
वह अपनी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' प्रदर्शित होने के पांच साल बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह अंतराल इसलिए हुआ क्योंकि वह अपने प्रशंसकों के प्रति जिम्मेदार महसूस करने लगी. श्रीदेवी ने बताया, "जब दर्शक आप से अच्छे काम की उम्मीद करते हैं तो आप काफी चूजी हो जाती हैं. यह एक जिम्मेदारी है. मैं सिर्फ करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहती. मेरे पास घर पर करने के लिए बहुत कुछ है. ऐसा करते हुए मैं लुत्फ लेती हूं. मैं अपनी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही करना चाहती हूं."
रवि उदयवार निर्देशित 'मॉम' में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी और सजल अली ने अहम भूमिका निभाई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
#Mom witnesses 75.17% growth on Sat... EXCELLENT trending... Sun should be higher... Fri 2.90 cr, Sat 5.08 cr. Total: ₹ 7.98 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2017
#Mom trending similar to Sri's last 'major release' #Judaai [1997]. #EV [2012] and #Mom following same trend: Biz grows slowly, but surely!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2017
श्रीदेवी ने भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "जब मैं एक फिल्म चुनती हूं तो यह मेरी पसंद नहीं है. लेकिन जब पसंद की बात होती है, मैं उस अवसर को उठाना चाहती हूं. ईश्वर दयालु हैं. सभी फिल्में जो मैंने की है, मैंने उसकी योजना नहीं बनायी है. वह केवल मुझे मिल गयी. अगर वह काम करना चाहते हैं तो यह निर्देशकों की पसंद है. मेरी नहीं." अपनी बेटी के लिए 'मॉम' में बदला लेने वाली मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
वह अपनी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' प्रदर्शित होने के पांच साल बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह अंतराल इसलिए हुआ क्योंकि वह अपने प्रशंसकों के प्रति जिम्मेदार महसूस करने लगी. श्रीदेवी ने बताया, "जब दर्शक आप से अच्छे काम की उम्मीद करते हैं तो आप काफी चूजी हो जाती हैं. यह एक जिम्मेदारी है. मैं सिर्फ करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहती. मेरे पास घर पर करने के लिए बहुत कुछ है. ऐसा करते हुए मैं लुत्फ लेती हूं. मैं अपनी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही करना चाहती हूं."
रवि उदयवार निर्देशित 'मॉम' में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी और सजल अली ने अहम भूमिका निभाई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं