
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीदेवी बोलीं- राजामौली को गलत तरीके से मांगों के बारे में बताया गया
मुद्दे पर इस तरह से बात करना ठीक नहीं : श्रीदेवी
7 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी श्रीदेवी की 'मॉम'
बताते चलें कि, राजामौली ने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी की मांगों के बारे में बयान दिया था. कथित तौर पर ऐसा कहा गया था कि शिवगामी के रोल के लिए श्रीदेवी ने 6 करोड़ रुपयों की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद से आने जाने के लिए बिजनेस क्लास की पांच टिकट, शूटिंग के दौरान हैदराबाद के सबसे बड़े होटल में ठहरने के लिए पांच बिजनेस सुइट की डिमांड की थी.
फिल्ममेकर का यह बयान सुनकर श्रीदेवी शॉक्ड रह गई थीं, नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा- "अगर मैं इतनी डिमांडिंग होती तो अब तक मुझे काम नहीं मिल रहा होता. हो सकता है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने राजामौली को यह गलत तरीके से बताया हो कि मैंने यह सब डिमांड की हैं, लेकिन इस मुद्दे पर इस तरह से बात करना ठीक नहीं."
देखें श्रीदेवी का इंटरव्यू...
बताते चलें कि, आखिरी बार 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आईं श्रीदेवी इन दिनों फिल्म 'मॉम' के प्रमोशन में व्यस्त है. 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं