विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' के लिए ख़ास प्रमोशनल सॉन्‍ग


मुंबई : फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' के प्रचार के लिए एक ख़ास प्रमोशनल सॉन्‍ग बनाया गया है। इस गाने की शूटिंग मुम्बई के दादासाहेब फाल्के चित्र नगरी में हुई। इस गाने में अरशद वारसी और लॉरेन नज़र आएंगे।

प्रचार के लिए इस ख़ास गाने को कोरियोग्राफ किया है फ़िरोज़ खान ने। फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' का प्रचार पहले से ही शुरू हो चूका है। इसके सितारे अलग-अलग तरीके से फ़िल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। अब टीवी पर फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए एक और तड़कता भड़कता गाना शूट किया गया है।

इस फ़िल्म में अरशद वारसी और लॉरेन के साथ जैकी भगनानी भी मुख्य भूमिका में हैं और फ़िल्म के निर्माता हैं वाशु भगनानी। फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें 2 भारतीय गलती से पाकिस्तान की सरहद में पहुंच जाते हैं। इस फ़िल्म में जैकी के साथ अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं।

जैकी ने हमसे बात करते हुएं कहा, 'आम तौर पर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच खराब रिश्तों की बातें होती हैं और उन्हें फिल्मों में गंभीर तरीके से दिखाया जाता है मगर हमारी कोशिश है कि हम दोनों देशों को खूब हंसाएं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेलकम टू कराची, प्रमोशनल सॉन्‍ग, जैकी भग्‍नानी, अरशद वारसी, Special Promotional Song, Welcome To Karachi, Arshad Warsi, Jackky Bhagnani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com