
सोमवार सुबह सोनू निगम ने पहला ट्वीट किया, "ईश्वर का आशिर्वाद सब पर बना रहे. मैं मुस्लिम नहीं हूं और हर सुबह मेरी नींद अजान से खुलती है. भारत में धर्म को लेकर यह जबरदस्ती कब खत्म होगी?"
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
इसके बाद सोनू निगम ने लिखा, "और हां, मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी. तो फिर एडिसन के बाद मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?"
And by the way Mohammed did not have electricity when he made Islam.. Why do I have to have this cacophony after Edison?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
फिर सोनू ने हिंदू और सिख धर्म की भी आलोचना की. उन्होंने लिखा, "मुझे ऐसे मंदर या गुरुद्वारा पर भी विश्वास नहीं जो उनका धर्म नहीं मानने वालों को तेज आवाज से उठाते हैं. तो फिर क्यों?"
I don't believe in any temple or gurudwara using electricity To wake up people who don't follow the religion . Why then..? Honest? True?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
आखिर में सोनू ने ऐसी चीजों को गुंडागर्दी बताया.
Gundagardi hai bus...
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
सोनू के इन ट्वीट्स पर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ उनके खुद के गाए भजनों को भी शोर बता रहे हैं. वहीं कुछ ने इसे सोनू का पब्लिसिटी स्टंट बताया है.
@sonunigam I respect u for ur singing.But, looks like you r seeking publicity like Abhijeet now by making controversial statements. Shame.
— Maya (@IamMayaSharma) April 17, 2017
Well said @sonunigam religion is personal stuff, one should not enforce it on others via loud speaker or Bombs Sonu Nigam
— Kumar Priyadarshi (@darshi1986) April 17, 2017
Does Sonu Nigam know the Mata Rani BHAJAN he sang traumatized unsuspecting school-going children in every Hindu mohalla with a temple?
— Nikita Gupta (@AthenaAtWar1) April 17, 2017
Sonu Nigam has raised a valid point, loudspeakers should not be used at mosque, temple , gurudwara and other places.
— Shailesh Jha (वंचित) (@HindustaniTweet) April 17, 2017
बॉलीवुड को 'मैं हूं न', 'कल हो न हो', 'मैं अगर कहूं', 'अभी मुझमें कहीं' और 'संदेशे आते हैं' जैसे बेहतरीन गाने देने वाले सोनू निगम भारत के सबसे ज्यादा चर्चित गायकों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में 'इंडियन आइडल 9' को जज किया है और सचिन तेंदुलकर के एल्बम 'क्रिकेट वाली बीट' में उन्होंने उनके साथ भी काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं