अभिनेत्री सोनम कपूर और श्रद्धा कपूर को हाल में जब मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला, तो वे उनके साथ अपनी सेल्फी लेने से कतई पीछे नहीं रहीं।
सोनम रिलायंस फाउंडेशन द्वारा नए सिरे से निर्मित हरकिशनदास नरोत्तमदास रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर मोदी से मिली थीं। उन्होंने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, 'अब तक की सर्वश्रेष्ठ सेल्फी, नमो। मोदीवेट रिलायंस फाउंडेशन।'
वहीं, सेल्फी में मोदी के अलावा 'आशिकी 2' के सह-अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आ रहीं श्रद्धा ने कहा कि वह इस तस्वीर को संजोकर रखेंगी।
उन्होंने तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'यह फोटो हमेशा संजोकर रखी जानी है। कल (शनिवार) हमारे प्यारे प्रधानमंत्री से मिलने का बहुमूल्य अवसर मिला। वह और सशक्त हों।'
इसके अलावा गायक सोनू निगम को भी मोदी के साथ सेल्फी खींचने का मौका मिला। सोनू ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी निगम सेल्फी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं