मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बहुत ही जल्द एक फ़िल्म में नज़र आएंगी। दोनों बाप बेटी की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। इस फ़िल्म का टाइटल अब तक तय नहीं हुआ है मगर कहानी तय हो चुकी है।
शत्रुघ्न और सोनाक्षी की ये नई फ़िल्म तमिल फ़िल्म 'मौनागुरु' की रीमेक होगी जिसका निर्देशन करेंगे ए आर मुरुग्दोस। मुरुग्दोस इस्से पहले 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी फिल्में बना चुके हैं। फ़िल्म 'हॉलिडे' में सोनाक्षी बतौर अभिनेत्री मुरुग्दोस के साथ काम कर चुकी हैं।
मगर इस नई तमिल रीमेक की ख़ास बात ये है कि मुरुग्दोस ने सोनाक्षी के साथ काम करने के लिए उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को एक महत्वपूर्ण भूमिका देकर शामिल कर लिया। शत्रुघ्न और सोनाक्षी के अलावा फ़िल्म में अनुराग कश्यप भी अभिनय करेंगे। ख़ास बात ये है कि अनुराग इस फ़िल्म में खलनायक बनेंगे।
इन दिनों सोनाक्षी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और अपने पिता के साथ काम करने को लेकर खुश हैं। वापस आते ही सोनाक्षी इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी क्योंकि इसी महीने के अंत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं