विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

अब खेल आधारित फिल्मों में काम चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा

अब खेल आधारित फिल्मों में काम चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा खेल आधारित फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित हैं. सोनाक्षी आगामी फिल्म 'अकीरा' में मारधाड़ करते हुए नजर आएंगी. यहां 'सावधान इंडिया' के सेट पर फिल्म 'अकीरा' का प्रचार करने पहुंची सोनाक्षी ने कहा, 'मैं अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों से खेल में बहुत सक्रिय थी. मैं वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो में भाग लिया करती थी. मैं अच्छी खिलाड़ी थी.'

दो सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'अकीरा'
उन्होंने कहा, 'इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं खेल पर आधारित फिल्में जरूर करूंगी.' उन्होंने कहा कि वह खेल को याद ही नहीं बल्कि टेनिस या वॉलीबॉल के लिए समय निकालने की कोशिश करती हैं. उनकी फिल्म 'अकीरा' तमिल फिल्म 'मौना गुरु' की रीमेक है. फिल्म दो सितंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा, वह 'नूर' और 'फोर्स 2' की भी शूटिंग कर रही हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खेल आधारित फिल्म, सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म, अकीरा, Sports Film, Sonakshi Sinha, Film, Akira