विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

'हिम्मतवाला' के लिए आइटम कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा

'हिम्मतवाला' के लिए आइटम कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को ऊर्जा से भरपूर गाने पर नृत्य करना पसंद है और उन्होंने 'ओ माई गॉड' फिल्म के 'गोविंदा' गाने से यह साबित भी कर दिया है वह फिलहाल साजिद खान की फिल्म 'हिम्मतवाला' के एक आइटम गाने पर ध्यान दे रही हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

उन्होंने कहा, मैं साजिद की फिल्म 'हिम्मतवाला' में एक आइटम गाना कर रही हूं। मेरा गाना बिल्कुल अलग है। यह 1980 दशक का एक डिस्को गाना है और वास्तव में इसे करने के बारे में उत्सुकता से सोच रही हूं।

उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट किया है कि वह अपने पिता के किसी गाने पर नृत्य नहीं कर रहीं।

उन्होंने कहा, नहीं, यह मेरे पिता का गाना नहीं है। यह बिल्कुल नया गाना है।

अवार्ड समारोह के दौरान एक ऊर्जावान गाने पर प्रस्तुति देने वाली सोनाक्षी का मानना है कि किसी मंच पर इस तरह का नृत्य करना आसान नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, हिम्मतवाला, आइटम नंबर करेंगी सोनाक्षी, Sonakshi Sinha, Himmatwala