विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2012

'दबंग' के लिए सोनाक्षी ने छोड़ी 'रेस'

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग-2 के लिए न सिर्फ 'रेस-2' छोड़ दी बल्कि उन्होंने फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है। खबर है कि 'रेस-2' की शूटिंग लेट हो चुकी है और जब 'रेस-2' का नया शेड्यूल सामने आया है तो वह 'दबंग-2' के शेड्यूल से टकरा गया। सोनाक्षी ने 'दबंग -2' के लिए 'रेस-2' को अलविदा कह दिया है।
गौरतलब है कि सोनाक्षी ने सलमान के साथ फिल्म 'दबंग' से ही बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े और सोनाक्षी रातोंरात सफल स्टार बन गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonakshi Sinha, Sonakshi In Dubhang-2, सोनाक्षी सिन्हा, दंबग-2 में सोनाक्षी, रेस-2, Race-2