नई दिल्ली:
मॉडल और पूर्व 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सोफिया हयात की एक तस्वीर लोगों के बीच चर्चा में है. वैसे तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सोफिया द्वारा पोस्ट की गई उनकी ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनपर पहले भी बवाल मच चुका है. अब सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने दोनों तलवों पर स्वस्तिक का टैटू गुदवाया हुआ है.
इस फोटो पर लगभग 250 लोगों ने कमेंट किया और सभी ने इसका विरोध किया है. कुछ लोगों ने सोफीया को देश से निकालने की बात कही, तो किन्हीं ने लीगल नोटिस भिजवाने की धमकी तक दे डाली. इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम धर्म के प्रतीक वाला एक टैटू घुटने के नीचे गुदवाया है. बता दें, सोफिया ने पिछले साल मई में खुलासा किया था कि वह नन बन गई हैं.
पिछले साल नन बनकर सोफिया को सफेद कपड़ों में देखा गया था.
'बिग बॉस' सीजन-7 का हिस्सा रहीं सोफिया ने शो के कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' के घर से ही अरेस्ट किया गया था. हालांकि, बाद में वे रिहा हो गए थे. दरअसल, सोफिया ने अरमान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और असभ्य भाषा बोली गई थी.
इस फोटो पर लगभग 250 लोगों ने कमेंट किया और सभी ने इसका विरोध किया है. कुछ लोगों ने सोफीया को देश से निकालने की बात कही, तो किन्हीं ने लीगल नोटिस भिजवाने की धमकी तक दे डाली. इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम धर्म के प्रतीक वाला एक टैटू घुटने के नीचे गुदवाया है. बता दें, सोफिया ने पिछले साल मई में खुलासा किया था कि वह नन बन गई हैं.
पिछले साल नन बनकर सोफिया को सफेद कपड़ों में देखा गया था.
'बिग बॉस' सीजन-7 का हिस्सा रहीं सोफिया ने शो के कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' के घर से ही अरेस्ट किया गया था. हालांकि, बाद में वे रिहा हो गए थे. दरअसल, सोफिया ने अरमान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और असभ्य भाषा बोली गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोफिया हयात, एक्ट्रेस, स्वास्तिक का टैटू, लीगल नोटिस, Sofia Hayat, Actress, Swastika Tattoo, Legal Notice