विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

...तो यह है कपिल के नए शो की नई कहानी, कप्पू बने 'बिट्टू' और 'गुत्थी' बनी डॉक्टर

...तो यह है कपिल के नए शो की नई कहानी, कप्पू बने 'बिट्टू' और 'गुत्थी' बनी डॉक्टर
शाहरुख खान के साथ कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' भले ही अब बंद हो चुका है, लेकिन उसमें बिट्टू शर्मा का किरदार निभाने वाले कपिल शर्मा को भला कौन भूल सकता है। कपिल बिट्टू शर्मा के किरदार से काफी फेमस हुए और अब वह 23 अप्रैल से सोनी चैनल पर अपना एक नया टीवी शो 'कपिल शर्मा शो' लेकर आ रहे हैं, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इस नए शो में कपिल कप्पू नाम का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जो अपने रिश्तेदारों के यहां रहता है।
 
अली असगर
अली असगर हमेशा की तरह औरत के अवतार में दिखेंगे जो कुछ कम दिमाग के होते हैं।
 
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर एक डॉक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। कैरेक्टर का नाम महरूर गुलाटी है जिनकी क्लीनिक में दो बेहद खूबसूरत नर्सें काम करती हैं, लेकिन सुनील हमेशा सिर्फ इसी किरदार में नहीं बल्कि मल्टी कैरेक्टर्स प्ले करते दिखेंगे।
 
सुमोना चक्रवर्ती
इस बार सुमोना और कपिल पति-पत्नी की भूमिका में नहीं दिखेंगे। इस नए शो में सुमोना चक्रवर्ती डॉक्टर गुलाटी की क्लीनिक में नर्स का रोल प्ले कर रही हैं, जो कप्पू यानि कपिल से बहुत प्यार करती हैं।
 
चंदन प्रभाकर
चंदन प्रभाकर इस बार भी चाय ही बनाएंगे, लेकिन कपिल के घर में नहीं बल्कि उनकी सोसाइटी में। कपिल की सोसाइटी में चंदन एक चाय का स्टॉल संभालेंगे।
 
कीकू शारदा
कीकू शारदा शो में हर बार की तरह किसी एक कैरेक्टर में नहीं बल्कि मल्टीपल कैरेक्टर्स में नज़र आएंगे।

रोशेल राव
शो में एक नया चेहरा भी नजर आने वाला है, चेहरा बिग बॉस कंटेस्टेंट रोशेल राव का होगा जो कि नर्स का किरदार प्ले कर रही हैं।

ये सभी कैरेक्टर्स एक सोसाइटी में रहते हैं जिसका नाम शांतिवन सोसाइटी है जहां सब कुछ है बस शांति नहीं। गौरतलब है कि 23 अप्रैल से सोनी चैनल पर 'कपिल शर्मा शो' शुरू होने जा रहा है। शाहरुख खान अपनी फिल्म 'फैन' के प्रमोशन से इस शो का शुभारंभ करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिट्टू शर्मा, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा शो, Bittu Sharma, Kapil Sharma, Kapil Sharma Shows
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com