विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

सबसे ज़्यादा विवादों के बावजूद सबसे बड़े स्टार हैं सलमान खान...

सबसे ज़्यादा विवादों के बावजूद सबसे बड़े स्टार हैं सलमान खान...
मुंबई:

सलमान खान आज एक ऐसा नाम है, जिसे बॉलीवुड में सफलता का पैमाना माना जाता है... उनकी सफलता का रिकॉर्ड देखते हुए इंडस्ट्री आज उन पर बिना सोचे-समझे भी करोड़ों की बाज़ी लगाने के लिए तैयार रहती है... सलमान खान निर्विवाद रूप से बॉलीवुड के नंबर एक स्टार हैं... सबसे सफल और सबसे महंगे स्टार... लेकिन सुपरस्टार होने के साथ-साथ सलमान खान को उनकी नकारात्मक छवि और उनके नाम के साथ जुड़े विवादों के लिए भी जाना जाता है... सलमान खान का नाता वर्ष 1998 में विवादों से जुड़ा था, जो आज भी बदस्तूर बरकरार है... उनके नाम के साथ न सिर्फ गैरकानूनी ढंग से शिकार खेलने का मामला जुड़ा हुआ है, बल्कि नशे में गाड़ी चलाने, पार्टियों में हंगामे करने और गाली-गलौज करने जैसे आरोप भी उन पर समय-समय पर लगते रहे हैं...

विवादों के साथ सलमान खान का नाता सबसे पहले वर्ष 1998 में जुड़ा, जब 'ब्लैक बक', यानि काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान पर लगा... इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी घेरे में आए थे, लेकिन सलमान की छवि तब ज़्यादा खराब हुई, जब उन्हें इस मामले में कुछ दिन जेल में बिताने पड़े...

इसके बाद सलमान की छवि पर 'बिगड़ैल' का ठप्पा तब लगा, जब बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ कथित रिश्ते के दौरान उन पर फिल्म सेट पर पहुंचकर और ऐश्वर्या के घर में मारपीट करने के आरोप लगे, और पिता सलीम खान को मीडिया के सामने आकर सफाई पेश करनी पड़ी...

इस आरोप के कुछ ही वक्त बाद, यानि वर्ष 2002 में ही सलमान खान पर शराब के नशे में पांच लोगों को गाड़ी से कुचल देने का आरोप लगा, जिनमें से एक की मौत हो गई... यह मामला अब भी कोर्ट में है...

अभी ये विवाद सुर्खियों में ही थे कि वर्ष 2003 में अभिनेता विवेक ओबरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए... लेकिन इन सब आरोपों के बीच भी सलमान की बिगड़ती छवि का असर उनकी फिल्मों की सफलता पर नहीं पड़ा, और वे कामयाब होती रहीं...

लेकिन, देश की अलग-अलग अदालतों में सलमान खान से जुड़े मामलों की सुनवाई के बीच एक तरफ उनकी फिल्में कामयाब होती रहीं, लेकिन दूसरी ओर, सलमान का नए विवादों से जुड़ने का सिलसिला भी जारी रहा...

वर्ष 2008 में सलमान खान के करीब रहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर भी कुछ तस्वीरें जारी हो गईं, जो विवाद का कारण बनीं... यह वही पार्टी थी, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान के बीच बड़ा झगड़ा हुआ...

भले ही इनमें से कुछ मामले आज भी कोर्ट में लंबित हैं, और जब-जब अदालतें इनकी सुनवाई करती हैं, उनकी पुरानी हरकतें टीवी स्क्रीन पर दोहरानी पड़ती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि सलमान खान आज भी हमारी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में नंबर वन स्टार हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सलमान खान विवाद, काले हिरण का शिकार, विवेक ओबेरॉय, ऐश्वर्या रॉय, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, Salman Khan, Salman Khan Controversy, Black Buck Hunting, Shah Rukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com