
तमिल गायिका चिन्मयी श्रीपदा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिन्मयी को ट्विटर पर मिली रेप और एसिड हमले की धमकी.
चिन्मयी की याचिका का अभिनेता रणदीप हूडा ने किया समर्थन.
पिछले सप्ताह सुचित्रा कार्तिक के हैंडल से लीक हुई थी श्रीपदा की तस्वीरें.
इस याचिका में यह भी लिखा है कि जब चिन्मयी ने ट्विटर से इस संबंध में शिकायत की तो उन्हें कहा गया कि वे पुलिस केस के बिना इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं. चिन्मयी के फॉलोवर्स की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
This is a petition I have been working on for a while to make Twitter safer for women. The timing cant be more right.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) March 7, 2017
चिन्मयी ने कहा, "यह ट्विटर की जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करे कि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग महिलाओं के प्रति हिंसा को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा रहा है." चिन्मयी ने अपनी याचिका में लिखा है कि 'म्यूट' और 'ब्लॉक' के फीचर डालकर ट्विटर अपनी जिम्मेदारियों से इतिश्री नहीं कर सकता है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी लिखा है कि रेप की धमकियों को ट्रैक कर कार्रवाई की जा सकती है, ऐसी धमकी देने वालों को फ्रीडम ऑफ स्पीच के तहत सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) March 7, 2017
चिन्मयी को फिल्म कन्नातिल मुथमित्तल में प्लेबैक सिंगिग के लिए जाना जाता है. हाल ही में गायिका सुचित्रा कार्तिक के ट्विटर हैंडल से जिन सितारों की व्यक्तिगत तस्वीरें पोस्ट की गई थीं उनमें चिन्मयी श्रीपदा भी शामिल थीं. अभी यह साफ नहीं है कि सुचित्रा का अकाउंट हैक हुआ था या नहीं लेकिन सुचित्रा का पक्ष रखते हुए चिन्मयी ने इस मामले में ट्वीट किया था कि सुचित्रा इन दिना भावुक क्षणों से गुजर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिन्मयी श्रीपदा, चिन्मयी श्रीपदा रेप की धमकी, ट्विटर पर धमकी, चिन्मयी श्रीपदा ऑनलाइन याचिका, रणदीप हूडा, Chinmayi Sripaada, Chinmayi Sripaada Rape Threat, Chinmayi Sripaada Online Petition, Randeep Hooda