विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

'डर' का शाहरुख बनने की इच्छा रखते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा!

'डर' का शाहरुख बनने की इच्छा रखते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा!
सिद्धार्थ मल्होत्रा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की ख्वाहिश है कि वह शाहरुख खान की उस भूमिका को निभाएं, जो शाहरुख ने फिल्म 'डर' में निभाई थी। सिद्धार्थ की इच्छा निगेटिव रोल और डबल रोल करने की भी है।

यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'डर' में शाहरुख ने साइको आशिक की भूमिका निभाई थी। यह ऐसा किरदार था, जिसने शाहरुख के स्टारडम को ऊपर उठाया था और विलन होते हुए भी शाहरुख फिल्म के हीरो बन गए थे।
सिद्धार्थ भी अभी युवा हैं और उनकी पिछली कई फिल्में नाकाम रही हैं। शायद यही वजह है कि सिद्धार्थ चाहते हैं कि शाहरुख जैसी भूमिका वाली फिल्म चाहते हैं ताकि वह किरदार उन्हें दूसरे सितारों से अलग और ऊपर लाकर खड़ा कर दे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फ़िल्म 'एक विलन' में गुंडे की भूमिका निभाई थी मगर वो फ़िल्म का खलनायक नहीं था। लेकिन रोमांटिक फ़िल्म 'हंसी तो फंसी' और एक्शन फ़िल्म 'ब्रदर' फ्लॉप हो गई। ऐसे में सिद्धार्थ जानते हैं कि वरुण धवन जैसे अपने प्रतिद्वंदियों के सामने खड़ा होने के लिए कुछ अलग करना होगा और शायद यही वजह है कि सिद्धार्थ शाहरुख़ जैसी भूमिका, कुछ मज़ेदार डबल रोल वाली फ़िल्म या कोई नेगेटिव रोल की तलाश में हैं सिद्धार्थ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख खान, डर, Sidharth Malhotra, Shahrukh Khan, Darr
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com