
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हाल ही में मां बनी हैं और अपने बच्चे के साथ इन खूबसूरत दिनों को काफी इंजॉय भी कर रही हैं. लेकिन इसी बीच उनकी बड़ी बेटी पलक लगता है अपनी मां के नक्श-ए-कदम पर चलने को तैयार हो गई है. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में अपने एक फोटो शूट की कई फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं. इन फोटो में पलक काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दें कि श्वेता तिवारी टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में चर्चित नाम बन गई थीं. लगता है अब पलक भी अपनी मां की तरह ही पर्दे पर ही अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं.
बता दें कि श्वेता तिवारी हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने अपने बेटे रेयांश की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सिर्फ श्वेता ही नहीं बल्कि रेयांश की बहन पलक ने भी अपने भाई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस वीडियो में रेयांश बेहद ही क्यूट नजर आ रहा है. बहुत सारे लोगों ने यह वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किया है कि रेयांश की शक्ल पलक से मिलती है.
रेयांश की पहली तस्वीर दिसंबर में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी. श्वेता तिवारी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद काफी खुश हैं. बता दें कि श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी और पलक राजा और श्वेता की बेटी है. साल 2007 में राजा और श्वेता दोनों अलग हो गए थे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com