विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

टीवी स्‍टार श्‍वेता तिवारी के बेटे ने बहन और दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने भाई के साथ कुछ ऐसे मनाया रक्षाबंधन

श्‍वेता ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछले 16 सालों से मेरी बेटी मेरे भाइयों को अपना भाई मानती आ रही है, आखिरकार उसे अपना छोटा बॉडीगार्ड मिल ही गया.'

टीवी स्‍टार श्‍वेता तिवारी के बेटे ने बहन और दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने भाई के साथ कुछ ऐसे मनाया रक्षाबंधन
अपने भाई के साथ दिव्‍यांका त्रिपाठी और श्‍वेता तिवारी की बेटी अपने भाई को राखी बांधते हुए.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड सितारों की तरह ही  टीवी के सितारों ने भी अपना रक्षाबंधन काफी दिलचस्‍प अंदाज में मनाया, लेकिन हाल ही में मां बनीं टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी और निशा रावल के लिए यह और भी स्‍पेशल था क्‍योंकि यह इन दोनों के बच्‍चों का पहला रक्षा बंधन था. श्‍वेता और निशा दोनों के ही बेटो के लिए यह पहली राखी थी. श्‍वेता का बेटा रेयांश पिछले साल नवंबर में पैदा हुआ था. श्‍वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी और उनकी एक 16 साल की बेटी पलक भी है. ऐसे में श्‍वेता ने अपनी बेटी पलक द्वारा रेयांश को राखी बांधने की एक बेहद क्‍यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. श्‍वेता ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछले 16 सालों से मेरी बेटी मेरे भाइयों को अपना भाई मानती आ रही है, आखिरकार उसे अपना छोटा बॉडीगार्ड मिल ही गया, जो उसे हमेशा प्‍यार करेगा. उनके प्‍यार को बयां नहीं किया जा सकता. उन्‍हें हर गुजरते पल एक दूसरे से प्‍यार करता देख कर मुझे होने वाली खुशी को मैं बयां नहीं कर सकती.'

आप भी देखें यह क्‍यूट फोटो -
 


यह भी पढ़ें: ''बरेली की बर्फी' बनीं कृति सेनन कर रही हैं 'ट्विस्‍ट क‍मरिया', आपने देखा यह नया गाना!

वहीं एक्‍टर करण मेहता की पत्‍नी निशा रावल ने अपने बेटे काविश की पहली राखी की कई फोटो पोस्‍ट की हैं. बता दें कि निशा और करण का बेटा काविश इसी साल जून में पैदा हुआ है और यह इन दोनों का पहला बच्‍चा है. बता दें कि करण मेहता टीवी शो 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में नैतिक के किरदार में नजर आ चुके हैं. करण मेहरा इस टीवी शो के बाद 'बिग बॉस 10' में भी नजर आ चुके हैं.
 
 

The Cutest Raksha Bandhan of my life & his first!! #rakshabandhan #indianfestival

A post shared by Nisha Rawal (@missnisharawal) on



यह भी पढ़ें: 'Viral Photo:लीजा हेडन ने अपना फोटो शेयर कर ब्रेस्‍टफीडिंग का कुछ ऐसे दिया संदेश

इसके अलावा टीवी एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका त्रिपाठी का भाई भी उनसे राखी बंधवाने मुंबई पहुंचा. सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में ईशाी मां के किरदार में नजर आने वाली दिव्‍याकां ने अपने भाई ऐश्‍वर्य के साथ फोटो पोस्‍ट की है.
 
 

When your younger bro grows taller and smarter than you! Love you @aishwaryatripathi380

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on





VIDEO: आमिर ख़ान और उनकी पत्‍नी किरण राव को हुआ स्वाइन फ़्लू


दिव्‍यांका त्रिपाठी ने अपने को-स्‍टार विवेक दहिया पिछले साल जून में शादी की थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com