
कान्स फिल्म फेस्टिवल में श्रुति हासन का डेब्यू.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल हुईं श्रुति हासन.
श्रुति की अगली फिल्म 'संघमित्रा' का फर्स्ट लुक जारी.
ए आर रहमान के साथ फिल्म प्रमोशन कर रहीं श्रुति.
श्रुति हासन, जयराम और आर्या अभिनीत फिल्म 'संघमित्रा' की पहली झलक कान फिल्म फेस्टिवल में गुरुवार को जारी की गई. यह ऐतिहासिक फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है. फिल्म की पहली झलक में श्रुति अपने हाथ में तलवार लिए घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं. सुंदर सी. निर्देशित फिल्म में श्रुति एक योद्धा का किरदार निभा रही हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक बयान में श्रुति ने कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह का किरदार निभाने का मौका मिला. मेरे जीवन के शुरुआती दौर का हिस्सा रहे मार्शल आर्ट्स के बाद तलवार से लड़ने का अनुभव एकदम नया है, जिससे मैं शारीरिक, मानसिक तौर पर जुड़ी और इससे मुझे काफी खुशी मिली." 150 करोड़ में बन रही 'संघमित्रा' आठवीं शताब्दी पर आधारित है.
फिल्म का निर्माण श्री थेनांडल स्टूडियोज ने किया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर.रहमान ने दिया है. रहमान फिलहाल 'संघमित्रा' की टीम के साथ इस समय कान में हैं. वह पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. रहमान ने कान से फोन पर बताया, "कान फिल्म महोत्सव में मैं पहली बार शामिल हुआ हूं, बेहद अच्छे लोगों से घिरा होने पर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही हैं."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं