विज्ञापन
This Article is From May 14, 2013

मैं सफलता सिर के ऊपर से जाने नहीं देती : श्रद्धा कपूर

मैं सफलता सिर के ऊपर से जाने नहीं देती : श्रद्धा कपूर
मुंबई: हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘आशिकी 2’ की सफलता से गदगद अदाकारा श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह प्रतिस्पर्धा में विश्वास नहीं करतीं, लेकिन वह खुद को ही अपना प्रतिस्पर्धी मानती हैं।

फिल्म उद्योग में कई नयी अभिनेत्रियां आ रही हैं, लेकिन श्रद्धा इससे अपने रुतबे को खतरा नहीं मानतीं ।

श्रद्धा ने कहा, मैं खुद से प्रतिस्पर्धा करना पसंद करती हूं और मेरा काम बोलता है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘आशिकी 2’ के रिलीज के बाद वह अपनी सफलता से कैसे निपटती हैं।

श्रद्धा ने कहा, मैं सफलता के इस विचार को अपने मन में रखती हूं। मैं सफलता को सिर से ऊपर नहीं जाने देती और विफलता को दिल से नहीं लगाती। आज मैं तब बहुत मुस्कराती हूं, जब अपने माता-पिता को मुस्कराते हुए और फिल्म की सफलता का लुत्फ उठाते देखती हूं। फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ वह इमरान खान और करीना कपूर के साथ दिखाई देंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, आशिकी 2, बॉलीवुड न्यूज, Shraddha Kapoor, Aashiqui 2