विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

अगले साल शुरू होगी 'कृष 4' की शूटिंग, 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

अगले साल शुरू होगी 'कृष 4' की शूटिंग, 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
ऋतिक रोशन और राकेश रोशन (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चौथे सीक्वल में भी ऋतिक रोशन ही मुख्य अभिनेता होंगे
ऋतिक ने 'कृष' के रूप में गणपति की तस्वीर ट्विटर पर साझा की
बप्पा की तस्वीर देखकर राकेश रोशन का बढ़ा विश्वास
मुंबई: फिल्मकार राकेश रोशन ने अपनी मशहूर फिल्म 'कृष' के चौथे सीक्वल की घोषणा कर दी है. फिल्म के चौथे सीक्वल में भी ऋतिक रोशन ही मुख्य अभिनेता होंगे.

राकेश ने एक बयान में कहा, "मेरी पत्नी ने जब मुझे 'कृष' के रूप में बप्पा की तस्वीर का एक ट्वीट दिखाया, तो इस बात पर मेरा विश्वास फिर से गहरा गया कि 'कृष' ही हमारा असली सुपरहीरो है. इससे मेरा विश्वास बढ़ गया और इसने मुझे फिल्म का चौथा सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया." ऋतिक ने मंगलवार को 'कृष' के रूप में गणपति की एक आकर्षक तस्वीर साझा की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'कृष 4' के लिए गणपति का आर्शीवाद. उम्मीद है कि सभी उत्सव का आनंद उठा रहे होंगे. सभी को प्यार. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसे 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राकेश रोशन, फिल्म, कृष 4, ऋतिक रोशन, Rakesh Roshan, Film, Krish 4, Hrithik Roshan