बॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्म निर्माता शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि वह जेवर विशेषकर हीरे वाले आभूषण पहने बिना घर से बाहर कदम नहीं रख सकतीं।
शिल्पा ने बताया, मुझे जेवरों से प्यार है और मैं कोई न कोई जेवर पहने बिना घर से बाहर कदम नहीं रख सकती।
शिल्पा एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च के मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा, मैं हीरे की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और मुझे लगता है कि वह मेरे हर लुक के साथ फबता है। फिर चाहे यह पश्चिमी परिधान हो या भारतीय परिधान ही हो। एक हीरे वाली बाली अच्छी लगती है।
ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च के मौके पर शिल्पा साड़ी और पूरे बांह के ब्लाउज में दिखीं, जिन्हें मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने डिजाइन किया था। शिल्पा के इस लुक में उनके हार ने चार चांद लगा दिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं