नई दिल्ली:
महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा पर अक्सर सामाजिक तौर पर महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. चाहे बलात्कार हो या ऐसी ही कोई घटना, अक्सर महिलाओं के पहनावे से जुड़े बयान सोशल मीडिया या राजनीति से जुड़े बड़े-बड़े नेता जरूर देते हैं. लेकिन महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करने वाले लोगों को टीवी और सिनेमा से जुड़ी कई अभिनेत्रियों ने अपने एक कैंपेन से करारा जवाब दिया है. दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर महिलाओं के कपड़ों पर भद्दी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान को #ShaveYourOpinion हैशटैग के साथ चलाया जा रहा है, जिसमें टीवी सीरियल 'बेहद' में नजर आने वाली जेनिफर विंगेट, रागिनी खन्ना, एक्ट्रेस मंदिरा बेदी, बैडमिंटन ज्वाला गुट्टा जैसी कई हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है.
गुरुवार को इन कई एक्ट्रेसेस ने एक शेविंग करने वाले रेजर के साथ अपना फोटो पोस्ट किया. जेनिफर विंगेट ने अपना यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ' जब आप किसी महिला को उसके दिखने के आधार पर जज करते हैं, तो यह उसे नहीं बल्कि आपकी सोच को दर्शाता है. किसी व्यक्ति या किसी चीज को अपने भीतर की चमक खत्म न करने दें. यह उनके लिए जो हमें जज करते हैं.
इसमें ज्वाला गुट्टा और अनीता हसनंदानी ने लिखा, ' यह उन सब के लिए जो हमारे कपड़े चुनने के आधार पर हमें जज करते हैं.'
गुरुवार को इन कई एक्ट्रेसेस ने एक शेविंग करने वाले रेजर के साथ अपना फोटो पोस्ट किया. जेनिफर विंगेट ने अपना यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ' जब आप किसी महिला को उसके दिखने के आधार पर जज करते हैं, तो यह उसे नहीं बल्कि आपकी सोच को दर्शाता है. किसी व्यक्ति या किसी चीज को अपने भीतर की चमक खत्म न करने दें. यह उनके लिए जो हमें जज करते हैं.
इसमें ज्वाला गुट्टा और अनीता हसनंदानी ने लिखा, ' यह उन सब के लिए जो हमारे कपड़े चुनने के आधार पर हमें जज करते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं