विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

बॉलीवुड में परिवारवाद के विवाद पर अब आया शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

शत्रुघ्न सिन्‍हा ने कहा, 'ये (भाई-भतीजावाद) चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं. यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी.'

बॉलीवुड में परिवारवाद के विवाद पर अब आया शत्रुघ्न सिन्हा का बयान
दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शत्रुघ्न सिन्‍हा ने कहा, 'ये (भाई-भतीजावाद) चीजें केवल चर्चा के लिए'
बोले, दर्शक करते हैं फैसला कि कौन रहेगा इंडस्‍ट्री में
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चल रही है बहस
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में अक्‍सर 'परिवारवाद' और भाईभतीजावाद जैसी चीजों की बात होती रही है. हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स के मंच पर 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' का नारा लगा कर करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान इस बहस को फिर से शुरू कर दिया है. अब इस बहस में नया नाम जुड़ा है दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा का, जिनका कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा के पिता, शत्रुघ्न ने व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा, 'ये (भाई-भतीजावाद) चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं. यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी. मुझे लगता है कि दर्शक ही इस बात का फैसला करते हैं कि इस उद्योग में कौन रहेगा.'

इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्‍हा ने कहा, 'कई कलाकारों के बेटे और बेटियां हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ नहीं कर पाए. मुझे लगता है कि अगर किसी कलाकार के बच्चों में प्रतिभा और कौशल है तो हमें उन्हें रोकने का अधिकार नहीं है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें उद्योग में उनकी प्रतिभा के बगैर मौका दे रहे हैं. यह सब उनकी प्रतिभा, जुनून, फिल्मों के परिणाम और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है.'
 
shatrughan sinha

यह भी पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' रिलीज से पहले ही बॉलीवुड स्‍टार्स ने बनाए तारीफों के पुल

बता दें कि जब मेटलाइफ स्टेडियम के मंच पर एक्‍टर वरुण धवन फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पापा की वजह से हैं. वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, '...और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं.' इस पर करण ने तुरंत कहा, 'मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं.' फिर तीनों ने एक साथ कहा, 'परिवारवाद ने मचाई धूम (नेपोटिज्‍म रॉक्‍स).'
 
karan johar afp

यह भी पढ़ें: सुंदर, सुशील और रिस्‍की 'ए जेंटलमैन' सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकलीन के साथ कर रहे हैं 'डिस्‍को-डिस्‍को'

इस टिप्‍पणी के बाद इन तीनों की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हुई है जिसके बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपने कहे के लिए माफी मांग ली है. जबकि करण जौहर ने अपने इस तरह के मजाक पर अफसोस जताया है. करण ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में कहा, ' मैं पूरी तरह इस बात पर विश्‍वास करता हूं कि परिवारवाद काम नहीं करता. अगर कुछ मायने रखता है तो वह है सिर्फ टैलेंट, मेहनत और समर्पण. जो हमने कहा था, वह सिर्फ मजाक था और मुझे लगता है वह गलत जगह पर, गलत तरीके से ले लिया गया. मुझे इसका दुख है.'

NDTV Exclusive Video:  कंगना रनौट का IIFA में मजाक उड़ा कर अब पछता रहे हैं करण जौहर



(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: