मुंबई:
कोरियोग्राफर-फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर शाहरुख खान के घर पहुंचे और संजय दत्त की पार्टी में हुए विवाद को सुलझाने का दावा किया।
कुंदर गलतफहमी को दूर करने के मकसद से अपनी पत्नी फराह, साले साजिद खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ शाहरुख के घन मन्नत पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि रविवार रात हुई पार्टी में शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
कुंदर ने मन्नत में शाहरुख से मुलाकात के बाद कहा, ‘हम उनके घर पर मिले। साजिद खान, साजिद नाडियाडवाला, फराह खान, गौरी और शाहरुख, हम सब एक साथ थे। हमने मसले को सुलझा लिया। जो कुछ हुआ हमें उस पर खेद है।’ उन्होंने कहा, ‘अब कोई झगड़ा नहीं है। कुछ गलतफहमी थी। हम फिर से दोस्त हैं। सब चीजें सुलझा ली हैं। कई बार ये चीजें संबंधों को और मजबूत करती हैं।’
कुंदर का दावा है कि मुलाकात के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती भी फिर से मजबूत हो गई है जिसमें कुछ साल पहले खटास आ गई थी। उन्होंने कहा, ‘करीबी दोस्तों की मदद से हमने कुछ समय साथ बिताया। हमारा रिश्ता पहले से मजबूत है। फराह और शाहरुख भी फिर से दोस्त बन गए हैं।’
फराह ने कहा, ‘कल से जो हो रहा था बहुत बुरा था। कई तरह की खबरें और अफवाहें थीं जिनसे निपटना था। मुझे खुशी है कि साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान ने पहल की और हम सब मिले। मुझे लगता है कि शाहरुख इसे लेकर दुखी था। हर परिवार में झगड़े होते है। आपको उन्हें सुलझाना होता है।’
कुंदर गलतफहमी को दूर करने के मकसद से अपनी पत्नी फराह, साले साजिद खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ शाहरुख के घन मन्नत पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि रविवार रात हुई पार्टी में शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
कुंदर ने मन्नत में शाहरुख से मुलाकात के बाद कहा, ‘हम उनके घर पर मिले। साजिद खान, साजिद नाडियाडवाला, फराह खान, गौरी और शाहरुख, हम सब एक साथ थे। हमने मसले को सुलझा लिया। जो कुछ हुआ हमें उस पर खेद है।’ उन्होंने कहा, ‘अब कोई झगड़ा नहीं है। कुछ गलतफहमी थी। हम फिर से दोस्त हैं। सब चीजें सुलझा ली हैं। कई बार ये चीजें संबंधों को और मजबूत करती हैं।’
कुंदर का दावा है कि मुलाकात के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती भी फिर से मजबूत हो गई है जिसमें कुछ साल पहले खटास आ गई थी। उन्होंने कहा, ‘करीबी दोस्तों की मदद से हमने कुछ समय साथ बिताया। हमारा रिश्ता पहले से मजबूत है। फराह और शाहरुख भी फिर से दोस्त बन गए हैं।’
फराह ने कहा, ‘कल से जो हो रहा था बहुत बुरा था। कई तरह की खबरें और अफवाहें थीं जिनसे निपटना था। मुझे खुशी है कि साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान ने पहल की और हम सब मिले। मुझे लगता है कि शाहरुख इसे लेकर दुखी था। हर परिवार में झगड़े होते है। आपको उन्हें सुलझाना होता है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं