शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शक्ति ने कहा, मेरे बेटे ने फिल्म 'अगली' में नृत्य के दौरान एक बदन दिखाने वाला दृश्य दिया है। जब रणबीर कपूर ऐसा कर सकते हैं तो सिद्धांत कपूर क्यों नहीं कर सकता है?
बुधवार को ब्रिटिश आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी योगेश लखानी की जन्मदिन पार्टी में शक्ति ने कहा, यह आइटम गाना नहीं है। यह बच्चों का एक प्यारा-सा गाना है। यह शानदार गीत है।
क्या वह इसे देखेंगे? इस सवाल पर 55 वर्षीय शक्ति ने कहा, मैं क्यों नहीं देखूंगा? मैं सभी के आइटम गाने देखता हूं।
'उंगली' का निर्देशन रेनसिल डीसिल्वा कर रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रानाउत, रणदीप हुड्डा और संजय दत्त ने अभिनय किया है।
शक्ति ने कहा, एक अभिनेता की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए। मेरे बेटे ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'अगली' में नृत्य के दौरान एक बदन दिखाने वाला दृश्य दिया है। बल्कि उसने अधोवस्त्र में नृत्य किया है। जब रणबीर कपूर ऐसा कर सकते हैं तो सिद्धांत कपूर क्यों नहीं कर सकता है?
अनुराग कश्यप द्वारा लिखी व निर्देशित 'अगली' 11 अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है। फिल्म में रोनित रॉय, गिरीष कुलकर्णी और तेजस्विनी कोल्हापुरे ने भी अभिनय किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रद्धा कपूर, शक्ति कपूर, श्रद्धा का आइटम नंबर, Shraddha Kapoor, Shakti Kapoor, Shraddha's Item Number