विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

शाहरुख़ खान संक्रांति के पर्व पर अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी से उड़ाएंगे पतंग

शाहरुख़ खान संक्रांति के पर्व पर अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी से उड़ाएंगे पतंग
शाहरुख़ ख़ान मकर संक्रांति का त्‍यौहार मनाने की तैयारी में हैं.
मुंबई: इस साल शाहरुख़ ख़ान मकर संक्रांति का त्‍यौहार मनाने की तैयारी में हैं. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्‍यौहार है और इस बार वो अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी से पतंग उड़ाएंगे. बताया जा रहा है कि इस त्यौहार को मनाने के लिए तैयारी भी चल रही है.

पिछले कुछ सालों से शाहरुख़ ख़ान अपने जन्मदिन और ईद के मौके पर 'मन्नत' की बॉलकनी पर आते हैं. बॉलकनी के नीचे उनके हज़ारों फैन्स उनका इंतज़ार करते हैं. शाहरुख़ इस बालकनी पर आकर अपने चाहने वालों का अभिवादन करते हैं और कुछ इसी तरह हर साल वो अपना जन्मदिन और ईद मनाते हैं.

मगर अब इस साल से अपने फैन्स और परिवार के साथ एक और त्यौहार शाहरुख़ मनाएंगे. मकर संक्रांति के दिन बॉलकनी पर शाहरुख़ अपने परिवार के साथ पतंग उड़ाएंगे और मन्नत के बाहर उनके फैन्स इसका मज़ा लेंगे.

सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में जब शाहरुख़ थे तब वो खूब पतंगबाज़ी किया करते थे मगर जब से मुंबई आए हैं तब से उन्होंने पतंग उड़ानी छोड़ दी. मगर अब उनका ये शौक दोबारा जागा है जो 14 तारीख को पूरा होगा और यहां शौक पूरा होने के साथ-साथ शाहरुख़ पहली बार इस त्यौहार को भी मनाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, मकर संक्रांति, मन्‍नत, 14 जनवरी, Shahrukh Khan, Makar Sankranti, Mannat, 14 January
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com