विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2015

शाहरुख़ खान को मिलेगा दादा साहेब फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड

शाहरुख़ खान को मिलेगा दादा साहेब फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड
मुंबई: शाहरुख़ खान को इस साल दादा साहेब फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड मिलेगा। उन्हे यें पुरस्कार उनकी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के लिए मिल रहा है। लिहाज़ा फिल्म में उनकी हीरोइन का किरदार निभाने वाली दीपिका को कैसे नज़र अंदाज़ किया जा सकता था, इसलिए शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण को भी उनके साथ दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन से नवाज़ा जाएगा।

इस साल दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड मंगलवार यानी 21 अप्रैल को होना है, जिसमें शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ बॉलीवुड की कई और भी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

शाहरुख़ और दीपिका के अलावा इस साल ये पुरस्कार अनिल कपूर और सोनम कपूर को भी दिया जा रहा है। अपनी पहली फ़िल्म 'हीरोपंती' से सुर्ख़ियों में आए टाइगर श्रॉफ को भी अवार्ड दिया जाएगा। विवेक ओबरॉय को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गुज़रे ज़माने की अभिनेत्री जया प्रदा और ग़ज़ल गायक पंकज उदास को भी यह सम्मान दिया जाएगा।

फ़िल्म 'सौतन' और 'सनम बेवफा' जैसी कई फिल्में बना चुकें फ़िल्मकार सावन कुमार को इस साल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जाएगा।

फ़िल्म इंडस्ट्री की बुनियाद रखने वाले दादा साहेब फाल्के की याद में आयोजित इस खास पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड की नामी हस्तियां शिरकत करती हैं, जिन्हें सम्मानित भी बॉलिवुड की कई हस्तियों द्वारा किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख़ खान, दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, Shahrukh Khan, Dada Saheb Phalke Award, Life Time Achivement Award, दादा साहेब फाल्के, दीपिका पादुकोण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com