विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

शाहरुख़ ख़ान ने काजोल की मां तनूजा के साथ खींची सेल्फी, ट्वीटर पर किया पोस्ट

शाहरुख़ ख़ान ने काजोल की मां तनूजा के साथ खींची सेल्फी, ट्वीटर पर किया पोस्ट
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान इन दिनों आइसलैंड में अपनी अगली फिल्म दिलवाले के लिए एक गाने की शूटिंग में बिज़ी हैं। शाहरुख़ ने इस दौरान अपने पिता की फेवरिट एक्ट्रेस तनूजा के साथ के साथ एक सेल्फ़ी खींचकर ट्वीटर पर पोस्ट की। गुज़रे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री तनूजा काजोल की मां भी हैं।    
शाहरुख़ के ट्वीट्स से लगता है कि उन्हें आइसलैंड में काफी मज़ा आ रहा है।

शाहरुख़ और काजोल के इस नए गाने को डांस डायरेक्टर फराह ख़ान कोरियोग्राफ करेंगी,  फराह ने इससे पहले फिल्म कभी खुशी-कभी ग़म के लिए, 'सूरज हुआ मद्धिम-चांद ढलने लगा' गाने को भी कोरियोग्राफ किया था।   
दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं, इस फिल्म के साथ शाहरुख़ ख़ान और काजोल एक बार फिर से एक-साथ सिनेमा के पर्दे पर वापसी करेंगे, इससे पहले दोनों की एक साथ रिलीज़ हुई फिल्म साल 2010 की माई नेम इज़ ख़ान थी।  

दिलवाले में शाहरुख़ और काजोल के साथ वरुण धवन, कृति सैनोन, बोमन ईरानी और विनोद खन्ना भी शामिल हैं। ये फिल्म 18 दिसंबर 2015 में रिलीज़ होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख़ ख़ान, काजोल, तनूजा, दिलवाले, आइसलैंड, Shahrukh Khan, Kajol, Tanuja, Dilwale, Iceland
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com