विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

शाहरुख,सलमान और आमिर तीनों एक साथ दिखेंगे बड़े पर्दे पर!

शाहरुख,सलमान और आमिर तीनों एक साथ दिखेंगे बड़े पर्दे पर!
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड के तीनों खानों के करोड़ों फैन्स के लिए खुशखबरी है। खबरों की मानें तो मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को अपनी एक फिल्म में एक साथ काम करने के लिए तैयार कर लिया है।

हालांकि, इसकी पुष्टि फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट फाइनल हो जाने के बाद ही हो पाएगी।

ऐसी कहानी पर काम किया जा रहा है, जिससे तीनों सुरपस्टार्स के कद के साथ न्याय किया जा सके और उनके फैन्स भी खुश हो जाएं।

फिलहाल बताया जा रहा है कि फिल्म पर जनवरी 2017 से काम शुरू हो जाएगा और दिसंबर 2017 में फिल्म रिलीज भी कर दी जाएगी। एक न्यूज चैनल के शो के दौरान एक ही मंच पर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान दिखे थे, इसके बाद सलमान की अगली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की पहली झलक शाहरुख और आमिर ने जारी किए। एक के बाद एक इन इवेंट्स से तीनों को पर्दे पर एक साथ लाने की फिल्मकार को हिम्मत मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, Salman Khan, Aamir Khan, Shahrukh Khan