विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2013

अभिभावक की भांति फराह एवं शाहरुख रखते हैं मेरा ख्याल : दीपिका

अभिभावक की भांति फराह एवं शाहरुख रखते हैं मेरा ख्याल : दीपिका
मुम्बई:

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्मकार फराह खान और अभिनेता शाहरुख खान अभिभावक की भांति उनका ख्याल रखते हैं।

दीपिका ने फराह की ‘ओम शांति ओम’ से फिल्मी जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे। हाल ही में उन्होंने शाहरुख के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम किया और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही।

अब वह फराह खान की फिल्म ‘हैपी न्यू इयर’ में शाहरुख के साथ तीसरी बार अभिनय कर रही हैं।

दीपिका ने कल स्टारवीक पत्रिका के विमोचन पर कहा, ‘‘यह हास्य और विनोद से भरी फिल्म है। मेरे इर्द-गिर्द फराह, शाहरुख, अभिषेक, बोमन, सोनू सूद और विवान जैसे सनकी लोग हैं। वे मुझे बड़ा लाड प्यार करते हैं क्योंकि विवान और मैं मंडली में सबसे कम उम्र के हैं।’

उन्होंने कहा, ‘फराह और शाहरुख गौरवान्वित अभिभावकों की भांति मेरा ख्याल रखते हैं। मैं देख सकती हूं कि फराह मुझे अपने ही तरीके से चींजें करने दे रही हैं। दुबई कार्यक्रम में उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे हर चीज तुम्हें सिखाना पड़ा था, लेकिन अब तुम्हें कोई चीज नहीं बतानी पड़ती। तुम खुद कर लेती हो।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फराह खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोन, Farah Khan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone