विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम पोती ही चाहती थीं

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम पोती ही चाहती थीं
शाहिद कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने कहा कि वह हमेशा से पोती ही चाहती थीं और वह खुश हैं कि उनके बेटे की पहली संतान बेटी है. नीलिमा ने कहा, 'यह पहला बच्चा है. मैं दादी बन गई हूं. यह नया दौर है और मैं बता नहीं कर सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं पोती ही चाहती थी, इसलिए काफी उत्साहित हूं और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. मेरे दो बेटे और एक पोती है.'

शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने शुक्रवार शाम बेटी को जन्म दिया. अभिनेता ने ट्विटर के जरिये प्रशंसकों और दोस्तों से यह खबर साझा की. नीलिमा ने कहा, 'मैं सभी की शुभकामानाओं के लिए आभारी हूं. मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. मेरी पोती बहुत सुंदर है. उसके माता-पिता भी बहुत खुश हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, मां, नीलिमा अजीम, पोती, Shahid Kapoor, Mother, Neelima Azim, Granddaughter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com