
शाहिद कपूर और उनके छोटो भाई ईशान खट्टर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईरानी निर्देशक माजिद माजिद की फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' में हैं ईशान
ईशान की लगन और मेहनत से काफी खुश हैं निर्देशक माजिद माजिद
शाहिद कपूर भी अपनी फिल्म 'रंगून' के लिए कर चुके हैं कीचड़ का सीन
ईशान खट्टर को प्रसिद्ध ईरानी निर्देशक माजिद माजिद ने अपनी फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' के लिए ऑडिशन के दौरान चुना है. भारत की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म के बारे में पहले से ही काफी चर्चा हो रही है. माजिद माजिद ईशान के काम और उसकी लगन से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'फिल्म के एक अहम सीन के लिए ईशान को अपना चेहरा और पूरा शरीर गंदगी और कूढ़े-कर्कट में डालना था. ईशान को इस सीन के लिए यह लगभग 64 बार ऐसा करना था. यह सीन मुंबई के शिवड़ी घाट इलाके पर फिल्माया जा रहा था. ईशान को सिर्फ इस गंदगी में जाना ही नहीं था बल्कि अपना चेहरा इतनी बार इसमें रगड़ना था कि उसका चेहरा पहचान में ही न आए. ईशान डायरेक्टर की बात मानते हुए बिना किसी डर या झिझक के
इस कीचड़ में कूद गए.'

फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' के एक सीन में ईशान खट्टर.
पिछले दिनों रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म 'रंगून' में शाहिद भी एक ऐसा ही सीन करते नजर आए. इस सीन में शाहिद और कंगना को न केवल कीचड़ में लेटना था बल्कि इसी कीचड़ में रोमांटिक सीन भी उन्हें करना था.

बता दें कि ईशान, शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में कैमियो करते हुए भी नजर आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं