विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

आखिरकार शाहिद कपूर ने कह ही दिया, हां - मैं पिता बनने वाला हूं

आखिरकार शाहिद कपूर ने कह ही दिया, हां - मैं पिता बनने वाला हूं
शाहिद कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने पिता बनने की अटकलों पर स्वयं विराम लगाते हुए शनिवार को पुष्टि की कि हां, वह पिता बनने वाले हैं। अपनी आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' के ट्रेलर लांच के मौके पर शाहिद से पूछा गया कि क्या वह पिता बनने के लिए तैयार हैं? तो उन्होंने कहा, "हां, मैं पिता बनने वाला हूं।"

शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत कुछ दिनों पहले एक फैशन इवेंट में नजर आई थीं, जिसमें वह पहले से कुछ अलग नजर आ रही थीं, साथ ही उनका पहनावा भी बिल्कुल अलग था। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गर्भवती हैं।

'उड़ता पंजाब' में शाहिद एक रॉक स्टार का किरदार निभा रहे हैं, जो नशे का आदी है। यह फिल्म काफी हद तक पंजाब में युवाओं के मादक पदार्थों की चपेट में होने की बात उठाती है। फिल्म में करीना कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 जून को रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, उड़ता पंजाब, Shahid Kapoor, Meera Rajput, Udta Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com