विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने बेटी का नाम रखा 'मीशा'

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने बेटी का नाम रखा 'मीशा'
शाहिद कपूर और मीरा ने बेटी का नाम मीशा रखा है.
नई दिल्ली: अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 26 अगस्त को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था.  बेटी के जन्म के बाद शाहिद अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त मीरा और बेटी के साथ बिता रहे हैं. अब दोनों ने अपनी बेटी का नाम भी रख लिया है.

शाहिद ने सोमवार को ट्विटर पर बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, 'मीशा कपूर डैडी को कहीं जाने ही नहीं देती.'
 
बच्ची का नाम मीरा के नाम के 'मी' और शाहिद के नाम के 'शा' को जोड़कर रखा गया है. उनसे पहले रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा भी अपनी बेटी का नाम दोनों के नामों को जोड़कर 'आदिरा' रख चुके हैं.

शाहिद कपूर ने 26 अगस्त को ट्विटर पर मीशा के जन्म की सूचना दी थी.
 
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से जुलाई 2015 में शादी की थी. आखिरी बार शाहिद फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आए थे, वह अगले महीने से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह उनके साथ नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, शाहिद कपूर की बेटी, मीशा कपूर, मीरा राजपूत, Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Daughter, Misha Kapoor, Mira Rajput