विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

रिलीज के पहले दिन 'उड़ता पंजाब' ने की सिर्फ 10.05 करोड़ रुपये की कमाई

रिलीज के पहले दिन 'उड़ता पंजाब' ने की सिर्फ 10.05 करोड़ रुपये की कमाई
नई दिल्‍ली: निर्देशक अभिषेक चौबे की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने देशभर में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'रिलीज के पहले दिन 'उड़ता पंजाब' ने जबरदस्त कमाई की।'

शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर खड़े हुए विवाद का उत्तर भारत में फिल्म को फायदा मिलता नजर आ रहा है, हालांकि देश के दक्षिण और पूर्वी हिस्से में फिल्म को उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

फिल्म वितरक राजेश थठानी ने कहा, 'फिल्म की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन दिन बीतने के साथ फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली। इसको लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया है। उत्तर भारत खासकर दिल्ली में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन राजस्थान, गुजरात और पूर्वी भारत में फिल्म कमजोर पड़ गई है।' अनुराग कश्यप और एकता कपूर के बैनरों तले बनी इस फिल्म को लेकर रिलीज के पहले ही खूब चर्चा हुई, क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसमें कई कट सुझाए थे।

सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माताओं के बीच मामला इतना आगे बढ़ गया कि आखिरकार बंबई उच्च न्यायालय को फैसले के बाद फिल्म एक कट के साथ रिलीज हुई। इसके बाद निर्माताओं के लिए चिंताजनक स्थिति उस वक्त पैदा हो गई, जब रिलीज से दो दिन पहले फिल्म का प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया। वितरकों का मानना है कि विवाद से फिल्म को फायदा हुआ।

वितरक अक्षय राठी ने कहा, 'विवाद से कहीं न कहीं फिल्म की ओर ध्यान खींचने में मदद मिली है। मल्टीप्लेक्स में प्रतिक्रिया अच्छी है। दिल्ली-एनसीआर में प्रतिक्रिया अच्छी है। पंजाब में भी इसका प्रदर्शन अच्छा है।'

उल्‍लेखनीय है कि उड़ता पंजाब' के निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म की रिलीज के लिए प्रमाण-पत्र लेने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बोर्ड ने पहले फिल्म से 89 दृश्य हटाने को कहा। बाद में 13 दृश्यों को फिल्म से हटाने के लिए कहा। बाद में फिल्म निर्माता बंबई उच्च न्यायालय गए, जहां सीबीएफसी की सिफारिशों को खारिज कर दिया गया और मात्र एक सीन हटाने तथा तीन वैधानिक चेतावनियों के साथ फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया गया।

फिल्म का सह निर्माण फैंटम फिल्म्स तथा बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है। इसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान तथा दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 17 जून यानी शुक्रवार को रिलीज हुई। (इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उड़ता पंजाब, बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, Udta Punjab, Udta Punjab Box Office Collection, Shahid Kapoor, Alia Bhatt, Karina Kapoor, Diljit Dosanjh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com