विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2015

शाहरुख के बेटे आर्यन और अबराम ने यूं की मस्ती, देखने वाले देखते ही रह गए

शाहरुख के बेटे आर्यन और अबराम ने यूं की मस्ती, देखने वाले देखते ही रह गए
आर्यन अपने छोटे भाई अबराम के साथ (फाइल फोटो)
यूं तो शाहरुख खान अक्सर कई कारणों से सोशल मीडिया में ट्रेंड करते रहते हैं, लेकिन आजकल वह अपने बच्चों की तस्वीरों को लेकर भी यहां छाये हुए हैं। वह अक्सर अपने छोटे बेटे अबराम की तस्वीरें शेयर करते हैं।

शाहरुख खान ने इस रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम और उनके बड़े भाई आर्यन मस्ती करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में आर्यन ने अबराम को उल्टा लटका रखा है और इसका शीर्षक दिया गया है, 'बिग ब्रदर'। 49 साल के 'दिलवाले' (शाहरुख खान) ने 1991 में गौरी खान से शादी की थी। इनके तीन बच्चे आर्यन (17 साल), सुहाना (15 साल) और अबराम (2 साल) हैं।

कुछ दिन पहले भी शाहरुख ने ट्वीट कर अपने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा था कि वे उन्हें प्रेरणा देते हैं। इससे पहले जून में जब वह काजोल के साथ बुलगारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त थे, तब भी वह अपने 2 साल के बेटे पर नजर रखने में कामयाब हो रहे थे, जो उस समय बार्सिलोना में अपनी कजन सिस्टर के साथ समय व्यतीत कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, अबराम, आर्यन खान, ShahRukh Khan, AbRam, Aryan Khan, Suhana Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com