आर्यन अपने छोटे भाई अबराम के साथ (फाइल फोटो)
यूं तो शाहरुख खान अक्सर कई कारणों से सोशल मीडिया में ट्रेंड करते रहते हैं, लेकिन आजकल वह अपने बच्चों की तस्वीरों को लेकर भी यहां छाये हुए हैं। वह अक्सर अपने छोटे बेटे अबराम की तस्वीरें शेयर करते हैं।
शाहरुख खान ने इस रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम और उनके बड़े भाई आर्यन मस्ती करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में आर्यन ने अबराम को उल्टा लटका रखा है और इसका शीर्षक दिया गया है, 'बिग ब्रदर'।
कुछ दिन पहले भी शाहरुख ने ट्वीट कर अपने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा था कि वे उन्हें प्रेरणा देते हैं।
शाहरुख खान ने इस रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम और उनके बड़े भाई आर्यन मस्ती करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में आर्यन ने अबराम को उल्टा लटका रखा है और इसका शीर्षक दिया गया है, 'बिग ब्रदर'।
Sumtimes u have 2 let Life turn u upside down, so u can learn how 2 live, rite side up.Or Big Brother is always there pic.twitter.com/fuZQwXXEfS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2015
49 साल के 'दिलवाले' (शाहरुख खान) ने 1991 में गौरी खान से शादी की थी। इनके तीन बच्चे आर्यन (17 साल), सुहाना (15 साल) और अबराम (2 साल) हैं।कुछ दिन पहले भी शाहरुख ने ट्वीट कर अपने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा था कि वे उन्हें प्रेरणा देते हैं।
My kids r my teachers now. I learn Patience,Gentleness,New Songs & Trends,Unconditional love, Impudence & to Laugh without reason from them.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 5, 2015
इससे पहले जून में जब वह काजोल के साथ बुलगारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त थे, तब भी वह अपने 2 साल के बेटे पर नजर रखने में कामयाब हो रहे थे, जो उस समय बार्सिलोना में अपनी कजन सिस्टर के साथ समय व्यतीत कर रहा था।Just saw this on the net, AbRam in Barcelona with his cousin sister Alia. pic.twitter.com/VrfVWng3Th
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 17, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं