बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान की तस्वीर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने छोटे बेटे अबराम के साथ लिस्बन में हैं और वहां की सड़कों पर खूब मज़े कर रहे हैं. 50 साल के शाहरुख इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग के लिए वहां हैं और अपने तीन साल के बेटे को भी वह अपने साथ ले गए हैं.
शाहरुख खान ने लिस्बन से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अबराम थिरकते हुए दिख रहे हैं.
इससे पहले शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी से किए वादे को तोड़े बिना अबराम की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करने का एक तरीका ढूंढ़ निकाला है. उन्होंने एक 'ऐप' के जरिये अबराम का चेहरा ढक दिया है. इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में अबराम कह रहे हैं, 'मेरे पापा को मेरी तस्वीरें लेना पसंद है, लेकिन वह सोचते हैं कि मुझे सोशल मीडिया की लत लग गई है. इसलिए उन्होंने यह नायाब आइडिया निकाला. वह बेहद स्मार्ट हैं.'
इसके अलावा किंग खान अपने छोटे बेटे के साथ कई और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
गौरतलब है कि शाहरुख की अगली फिल्म 'रईस' जनवरी में रिलीज होनी है. इसके अलावा वह आनंद एल राय की फिल्म और गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में भी मुख्य भूमिका में होंगे.
शाहरुख खान ने लिस्बन से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अबराम थिरकते हुए दिख रहे हैं.
इससे पहले शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी से किए वादे को तोड़े बिना अबराम की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करने का एक तरीका ढूंढ़ निकाला है. उन्होंने एक 'ऐप' के जरिये अबराम का चेहरा ढक दिया है. इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में अबराम कह रहे हैं, 'मेरे पापा को मेरी तस्वीरें लेना पसंद है, लेकिन वह सोचते हैं कि मुझे सोशल मीडिया की लत लग गई है. इसलिए उन्होंने यह नायाब आइडिया निकाला. वह बेहद स्मार्ट हैं.'
इसके अलावा किंग खान अपने छोटे बेटे के साथ कई और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
गौरतलब है कि शाहरुख की अगली फिल्म 'रईस' जनवरी में रिलीज होनी है. इसके अलावा वह आनंद एल राय की फिल्म और गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में भी मुख्य भूमिका में होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं