
अपने बेटे आर्यन के साथ शाहरुख खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख ने कहा कि वह काफी 'कूल फादर' हैं
शाहरुख खान का बेटा आर्यन फिल्ममेकिंग पढ़ रहा है
शाहरुख खान ने कहा, 'अबराम मेरे साथ रहना काफी पसंद करता है'
डीएनए को दिए अपने इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, ' मैं काफी कूल पिता हूं. कई बार मैं और आर्यन अपने शॉर्ट्स पहन कर लेटते हैं और गंदे जोक्स करते हैं. वह काफी एक्साइटेड होकर मुझे उन गालियों के बारे में बताता है, जो उसने सीखी हैं. मैं दिल्ली से हूं और उसकी उम्र से गुजर चुका हूं, और इसलिए मुझे हिंदी की गालियां काफी अच्छे से आती हैं (हंसते हुए). तो जब वह मुझे उनके बारे में बताता है तो मैं उसे उसके दूसरे वर्जन के बारे में भी बताता हूं.'

शाहरुख ने इस इंटरव्यू में कहा, 'हम थोड़ा बहुत फिल्ममेकिंग के बारे में भी बात करते हैं क्योंकि आर्यन यही पढ़ भी रहा है. हालांकि वह उसे अलग रखना चाहता है क्योंकि वह उसे खुद सीखना चाहता है. हम कई फिल्में देखते हैं और उन्हें देखते हुए ही फिल्ममेकिंग के बारे में बात करते हैं. हम मुसीबतों में फंसने की बात करते हैं, लड़ाई-झगड़े में फंसने की, किसी लड़के को कैसे मारना है या कोई तुम्हे परेशान करे तो उसका जवाब कैसे देना है.'

पिछले दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन से लेकर कई अलग-अलग मौकों पर अपने छोटे बेटे अबराम के साथ नजर आए हैं. अबराम के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा, 'अबराम मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव है. जब वह स्क्रीन पर किसी को मुझे मारते हुए देखता है तो उसे लगता है यह सच में हो रहा है. अगली बार जब वह उस शख्स से मिलता है तो काफी घूर का देखता है.' शाहरुख ने कहा, ' अबराम और में दुबई में 'रावन' देखने गए तो वह नवाज भाई से थोड़ा नाराज हो गया था. बाकी वह काफी शांत है.' उन्होंने कहा, ' वह मेरे साथ रहना काफी पसंद करता है. वह मेरे बर्थडे पर घर के बाहर मेरे फैन्स को देखकर काफी खुश हो गया था. फैन्स मेरा नाम ले कर चिल्ला रहे थे और वह दौड़कर मेरे पास आता और कहता, ' पापा, लोग आ गए हैं. चलिए उनसे मिलिए.' वह मुझे खींच कर ले जाता क्योंकि उसे वहां मजा आ रहा था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं