विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

शाहरुख खान ने मनीषा कोइराल की 'डीयर माया' को बताया Must Watch

शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'मेरी दोस्त मनीषा कोइराला की फिल्म 'डियर माया' रिलीज हो गई. कई मायनों में वह किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं..कृपया जाकर उनकी फिल्म जरूर देखिए.'

शाहरुख खान ने मनीषा कोइराल की 'डीयर माया' को बताया Must Watch
फिल्‍म 'दिल से' के एक सीन में मनीषा कोइराला और शाहरुख खान.
नई दिल्‍ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'दिल से' की अपनी को-स्‍टार मनीषा कोइराला की तारीफ करते हुए कहा है कि वह कई मायनों में किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं. अभिनेता ने लोगों से अभिनेत्री की फिल्म 'डियर माया' देखने का भी अनुरोध किया. शहरुख (51) ने शनिवार को मनीषा को उनकी फिल्म 'डियर माया' के लिए शुभकामनाएं दी. सालों बाद फिल्‍मों में नजर आईं मनीषा कोइराला की इस कमबैक फिल्म का निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया है. शाहरुख ने शुक्रवार को मनीषा की इस फिल्‍म की तारीफ में ट्वीट किया, 'मेरी दोस्त मनीषा कोइराला की फिल्म 'डियर माया' रिलीज हो गई. कई मायनों में वह किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं..कृपया जाकर उनकी फिल्म जरूर देखिए.'
 
 
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई, जो मध्य आयु वर्ग की एक महिला माया देवी की कहानी है, जो सच्चे प्यार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ देती है. अपनी इस फिल्‍म के बारे में रिलीज होने से पहले खुद मनीषा ने कहा था, 'इसकी पटकथा अद्भुत है. लंबे अर्से से मैं अच्छी पटकथा का इंतजार कर रही थी. मैंने फैसला किया था कि मैं कुछ नया, अर्थपूर्ण और अलग करूंगी.'

जहां शाहरुख ने मनीषा कोइराला की तारीफ की है तो वहीं मनीषा भी कई मौकों पर अपने इस को-स्‍टार की तारीफ कर चुकी हैं. फिल्म 'दिल से.' में शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव के बारे में जब मनीषा से पूछा गया तो एक इंटनव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि शाहरुख हमेशा जोश और उर्जा से भरपूर रहते हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.

शाहरुख फिलहाल आनंद एल.राय की आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसमें वह एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com