विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

दिलवाले फिल्म का बहिष्कार होने से दुखी हैं शाहरुख़ खान

दिलवाले फिल्म का बहिष्कार होने से दुखी हैं शाहरुख़ खान
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बीते शुक्रवार को शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'दिलवाले' रिलीज़ हुई। कई जगह इस फ़िल्म का बहिष्कार किया गया, विरोध प्रदर्शन हुए जिसके कारण 'दिलवाले' के कई शो रद्द करने पड़े। ज़ाहिर है कि इसका असर फ़िल्म की कमाई पर भी पड़ा।

शाहरुख़ ख़ान ने लोगों के विरोध पर दुख जताया और माना कि 'बाजी राव मस्तानी' के साथ फ़िल्म को रिलीज़ होने के साथ साथ विरोध का भी असर पड़ा है क्योंकि कुछ जगहों पर लोगों के द्वारा विरोध किये जाने की वजह से शो रद्द हुआ है।

दरअसल, पिछले दिनों शाहरुख़ ख़ान ने असहनशीलता के मुद्दे पर अपनी कुछ राय रख दी थी। शाहरुख़ के इस ब्यान से गुस्साए लोगों ने देश के कुछ हिस्सों में उनकी फ़िल्म का विरोध किया।

शाहरुख़ ने हमसे बात करते हुए कहा, "बहुत दुख हुआ जिस तरह से लोगों ने विरोध जताया और दिलवाले का बहिष्कार किया। मैंने कोई ऐसी बात नहीं बोली थी जिससे किसी का दिल दुखे या किसी को बुरा लगे या किसी के ख़िलाफ़ हो। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि देश में सबको मिलकर रहना चाहिए मगर लगता है कि मेरी बात ठीक से नहीं पहुंची, मेरी बात को ठीक से समझा नहीं गया या फिर शायद मैं ठीक से समझा नहीं पाया। अगली बार अगर कुछ बोलूंगा तो कोशिश करुंगा कि ठीक से समझा पाऊं और क्लियर करुंगा कि किस सन्दर्भ में कहा है। वैसे हम एक ही देश के हैं, सब ठीक हो जाएगा।'

वहीँ दिलवाले के निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा, "क्रिसमस आ चुका है। सबकुछ भूल जाओ और फ़िल्म देखो।" शाहरुख़ ने यह भी कहा, "दिलवाले को इस विवाद की वजह से नुकसान हुआ है क्योंकि काफ़ी शो रद्द किये गए। लेकिन कोई बात नहीं, जिन लोगों ने विरोध किया है, उन्हें भी अपनी बात कहने का अधिकार है। हम अलग अलग शहरों में जाएंगे और लोगों से कहेंगे कि वे अपने परिवार के साथ जाकर फ़िल्म देखें।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख़ ख़ान, Shahrukh Khan, दिलवाले, Dilwale
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com