
'जब हैरी मेट सेजल' के नए गाने 'बीच बीच में' के रिलीज के मौके पर शाहरुख, इम्तियाज और अनुष्का.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेंसर बोर्ड को इस फिम्म के प्राेमो में 'इंटरकोर्स' शब्द पर एतराज
शाहरुख खान ने कहा, हमारी फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
4 अगस्त को रिलीज हो रही है इम्तियाज अली की यह नई फिल्म
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार 'जब हैरी मेट सेजल' के नए गाने के लॉन्च के मौके पर शाहरूख ने कहा, 'जिस तरह से लोगों ने वोट दिए हैं, उन्हें भी आकर फिल्म देखनी चाहिए. मैंने पहले भी कहा है कि हम सीबीएफसी का सम्मान करते हैं, वे अपना काम कर रहे हैं और हम अपना कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'यह कहने के बाद, मुझे नहीं लगता कि फिल्म के विषय में कुछ भी आपत्तिजनक है.' फिल्म के नए गीत 'बीच बीच में' के लॉन्च के मौके पर शाहरूख के साथ उनकी सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज अली भी मौजूद थे.

सोमवार को शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज ने मुंबई के क्लबों में अपना नया गाना रिलीज किया.
देर शाम रिलीज हुआ यह गाना मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड करने लगा. फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का यह नया गाना एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें अनुष्का और शाहरुख डिस्को में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के दूसरे गाने 'बीच बीच में' के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म का 5वां मिनी ट्रेलर भी रिलीज किया गया. 5वें मिनी ट्रेलर में अनुष्का अपनी सगाई की रिंग ढूंढती नजर आ रही हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं शाहरुख खान. हालांकि, यह रिंग उन्हें कहीं नहीं मिलती. इससे परेशान होकर शाहरुख कहते हैं कि रिंग कहीं भी हो सकती है, वियाना, बुडापिस्ट, प्राग या पटियाला में.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं