विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

शाहरुख खान ने आलिया भट्ट की 'कपूर एंड सन्स' देखी और कहा कि.....

शाहरुख खान ने आलिया भट्ट की 'कपूर एंड सन्स' देखी और कहा कि.....
SRKUniverseMsia ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीर
नई दिल्ली: आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' 18 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म की खूब चर्चा है और युवा दिल इसका खूब इतंजार भी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान भी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए टीम की हौसलअफजाई की।

शाहरुख ने इस फिल्म के गाने लेट्स नाचो की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। यह गाना बुधवार यानी कल ही रिलीज हुआ था। शाहरुख ने ट्वीट करके कहा- इन तीनों को देखना आज रात काफी प्यारा और ताजगी से भरा रहा। कपूर एंड सन्स को मेरी शुभकामनाएं, तुम तीनों हमेशा खुश रहो।
 

शाहरुख खान का ट्वीट :लेट्स नाचो इस फिल्म का चौथा गीता है जो रिलीज हुआ है। इससे पहले गीत कर गई चुल्ल, बोलना और बुध सा मन रिलीज हो चुका है।

वैसे बता दें कि शाहरुख अभी अपनी फिल्म फैन को लेकर प्रचार में व्यस्त हैं। 50 साल शाहरुख खान ने इस फिल्म में डबल रोल निभाए हैं। शाहरुख वैसे इस फिल्म के अलावा रईस भी कर रहे हैं। एक और फिल्म की चर्चा है जिसे वह आलिया भट्ट के साथ करेंगे। इस फिल्म को गौरी शिंदे प्रड्यूस करने जा रही हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कपूर एंड सन्स फिल्म, सिद्धार्थ मल्होत्रा, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt, Sidharth Malhotra, Kapoor And Sons Film, फवाद खान, Fawad Khan