विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2013

अपनी फिल्मों की रीमेक बनते देखना चाहते हैं शाहरुख खान

अपनी फिल्मों की रीमेक बनते देखना चाहते हैं शाहरुख खान
मुंबई: पिछले दशकों की सुपरहिट फिल्मों के नए अवतार में काम कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते हैं कि अन्य लोग उनकी फिल्मों का रीमेक बनाएं।

शाहरुख दिलीप कुमार की ‘देवदास’ और अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ की रीमेक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

शाहरुख ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा, निर्देशक मेरे लिए फिल्म लेकर आते हैं। मुझे जो प्रस्ताव मिलते हैं, मैं उसमें से ही चुनता हूं। मैं जब फरहान अख्तर से मिला तो उन्हें लगा कि मैं आज के समय का ‘डॉन’ बन सकता हूं और संजय लीला भंसाली को लगा कि मेरी आंखों में गहराई है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि अन्य लोग मेरी फिल्मों की रीमेक बनाएं। मुझे लगता है कि यह बड़ी उपलब्धि होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, रीमेक फिल्मों पर शाहरुख, Shah Rukh Khan, Shah Rukh On Remake Films, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com