
शाहरुख और सलमान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान कल यानी 2 नवंबर को 50 साल के हो गए। जन्मदिन के सेलिब्रेशन की शुरुआत उन्होंने अपने परिवार,फैन्स और प्रेस के साथ की और अंत किया सलमान खान के साथ। कभी एक दूसरे के खिलाफ तनातनी के लिए जाने वाले रिश्ते कुछ समय पहले तब सुधरे हुए दिखे जब दोनों के इफ्तार पार्टी पर एक दूसरे को खूब गले लगाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं। इसके बाद कल यानी शाहरुख के जन्मदिन पर भी दोनों गले मिले... । सलमान ने शाहरुख को अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के मूव्स सिखाए। शाहरुख ने यह बात ट्विटर पर लिखी, उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो साझा की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'जन्मदिन पर भाई ने सिखाए सुल्तान के मूव्स' तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को खुशी से गले लगाते नजर आ रहे हैं।
सुबह सुबह ही एसआरके ने ऐसे ट्वीट पोस्ट कर दिए थे जिनमें सलमान खान की अगली फिल्मों- सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो- का जिक्र था। देखें-
सुल्तान में हरियाणवी पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। वह इस फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स और रेसलिंग दोनों की ट्रेनिंग कर रहे हैं। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मार्फत सलमान ने पहले शाहरुख को संदेशा भेजा था- दुआ है कि वह जीवन में सबकुछ बेहतरीन पाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य, परिवार, सफलता और अमेजिंग लाइफ के लिए शुभकामनाएं। मैं चाहूंगा कि उनका पूरा परिवार स्वस्थ्य रहे। मैं यह दुआ हरेक के लिए करता हूं। वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड के तीनों खान इस साल 50 साल के हो रहे हैं। सलमान खान का जन्मदिन दिसंबर में आ रहा है। आमिर जो कि मार्च में 50 साल के हुए, ने एसआरके के लिए यह ट्वीट किया-
आमिर खान की फिल्म दंगल अगले साल रिलीज होगी। शाहरुख खान की दिलवाले इसी साल दिसंबर 18 को होगी और रईस व फैन अगले साल 2016 में रिलीज होंगी।
सुबह सुबह ही एसआरके ने ऐसे ट्वीट पोस्ट कर दिए थे जिनमें सलमान खान की अगली फिल्मों- सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो- का जिक्र था। देखें-
Bhai teaching me the moves for Sultan on my birthday. pic.twitter.com/om1v2753u9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2015
Prem Ratan Dhan Payo pic.twitter.com/ynWSFXu4Rc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2015
सुल्तान में हरियाणवी पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। वह इस फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स और रेसलिंग दोनों की ट्रेनिंग कर रहे हैं। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मार्फत सलमान ने पहले शाहरुख को संदेशा भेजा था- दुआ है कि वह जीवन में सबकुछ बेहतरीन पाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य, परिवार, सफलता और अमेजिंग लाइफ के लिए शुभकामनाएं। मैं चाहूंगा कि उनका पूरा परिवार स्वस्थ्य रहे। मैं यह दुआ हरेक के लिए करता हूं। वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड के तीनों खान इस साल 50 साल के हो रहे हैं। सलमान खान का जन्मदिन दिसंबर में आ रहा है। आमिर जो कि मार्च में 50 साल के हुए, ने एसआरके के लिए यह ट्वीट किया-
Hey Shah, many happy returns of the day. May you continue to shine and give us joy. Love. a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 2, 2015
आमिर खान की फिल्म दंगल अगले साल रिलीज होगी। शाहरुख खान की दिलवाले इसी साल दिसंबर 18 को होगी और रईस व फैन अगले साल 2016 में रिलीज होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, शाहरुख खान, शाहरुख खान जन्मदिन, Shahrukh Khan Birthday, Salman Khan, आमिर खान, Aamir Khan