
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
"जब भी किसी पब्लिक प्लेस पर जाता हूं तो उन्हें साथ नहीं ले जाता"
"उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया, ताकि वे सहज महसूस कर सकें"
परिवार पापाराजी कल्चर को स्वीकार कर चुका है : शाहरुख खान

शाहरुख ने कहा, "मुझे लगता है कि बच्चे इस आडंबर की स्थिति में बेहद अजीब महसूस करते हैं. मैं जब भी किसी सार्वजनिक स्थान पर जाता हूं, मैं उन्हें अपने साथ नहीं ले जाता. मेरी पत्नी, मेरे बच्चे मेरे साथ नहीं आते. मैं समारोहों में अकेले जाता हूं."
ये भी पढ़ें: शाबाश शाहरुख खान... विदेश में जाकर भी अपनी इस लत पर ऐसे रख रहे हैं काबू
शाहरुख ने कहा कि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए उन्हें कुछ कदम उठाने पड़े. अभिनेता के मुताबिक, "कुछ उपाय करने पड़ते हैं. ऐसे ही एक कदम के तौर पर मैंने उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया, ताकि वे सहज महसूस कर सकें."
उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि तस्वीरें ली जाएंगी. मैंने अपने बच्चों को समझा दिया है कि जब भी फोटोग्राफर्स आएं, खड़े हो जाओ, तस्वीरें खिंचवाओं और कहो, 'क्या अब मैं जा सकता/सकती हूं. और वे आपकी बात समझेंगे. मैं उन्हें 25 वर्षो से जानता हूं."'

गौरतलब है कि शाहरुख ने गौरी छिब्बर (अब खान) से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी. जोड़ी के बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ. 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का स्वागत किया. शाहरुख ने जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पैदा होने की घोषणा की थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: अनुष्का शर्मा के साथ एक फैशन शो में नजर आए शाहरुख खान. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं