विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2014

शाहरुख खान ने 6.84 लाख रुपये में खरीदे 'मुगल-ए-आजम' के दो पोस्टर

शाहरुख खान ने 6.84 लाख रुपये में खरीदे 'मुगल-ए-आजम' के दो पोस्टर
फाइल फोटो
मुंबई:

सुपरस्टार शाहरुख खान ने ओसियन की दुर्लभ और पुरानी फिल्मों से जुड़ी यादगार चीजों की नीलामी में 'मुगल-ए-आजम' के दो मूल पोस्टर 6.84 लाख रुपये में खरीदे।

नीलामी घर की 'ग्रेटेस्ट इंडियन शोज ऑन अर्थ' शृंख्ला के तहत शुक्रवार रात हुई नीलामी में 220 में से 163 चीजें 55.60 लाख रुपये में बिकीं।

राजकपूर और नर्गिस की फिल्म 'श्री 420' के छाते वाले दृश्य को दिखाने वाली अर्पणा कौर की पेंटिंग 'प्यार हुआ, इकरार हुआ' सबसे महंगी बिकी और इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये लगाई गई।

आयोजकों ने बताया कि नीलामी के सबसे लोकप्रिय सेक्शन में राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आंनद तथा उस समय की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों मधुबाला, नर्गिस और मीना कुमारी से जुड़ी यादगार रचनाओं को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

1962 में दिलीप कुमार के हस्ताक्षर वाली 'गंगा जमुना' कलाकृति को कमल मोरारका के एम मोरारका फाउंडेशन ने 2.16 लाख रुपये में खरीदा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, मुगल-ए-आजम, मुगल-ए-आजम के पोस्टर, ग्रेटेस्ट इंडियन शोज ऑन अर्थ, Shahrukh Khan, Mughal-e-Azam, Mughal-e-Azam's Posters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com