बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है, लेकिन शाहरुख इसलिए ज्यादा खुश हैं, क्योंकि यह उनके छोटे बेटे अबराम की पहली फिल्म है।
फराह खान निर्देशित 'हैप्पी न्यू ईयर' के अंत में बड़े पर्दे पर अबराम को भी दिखाया गया है और शाहरुख इससे बेहद उत्साहित हैं।
48 वर्षीय शाहरुख ने मुंबई से फोन पर बताया, फिल्म बनाने के दौरान रात्रि शूटिंग और अन्य वजहों से मुझे बमुश्किल घर जाने का समय मिलता था। एक दिन वह स्टूडियो आया था।
शाहरुख ने कहा, मैंने उसे मंच पर बिठाया और उसके साथ नाचना शुरू कर दिया। फराह ने मुझसे मेरे बेटे को कैमरे में उतारने के लिए कहा और मैंने कहा, 'शूट कर लो।' मैं अब जब इसे देखता हूं, तो यह बढ़िया लगता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं