विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

शबाना आजमी का खुलासा: कॉलेज के दिनों में इन्होंने मुझे खूब फटकार लगाई...

शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा, "एफटीआईआई के दोस्त रोमेश शर्मा का जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ. वह 'परिणय' में मेरे पहले हीरो थे और उन्होंने मुझे बुरी तरह फटकार लगाई थी."

शबाना आजमी का खुलासा: कॉलेज के दिनों में इन्होंने मुझे खूब फटकार लगाई...
नई दिल्ली: अनुभवी अदाकारा शबाना आजमी ने कहा कि अभिनेता और फिल्म निर्माता रोमेश शर्मा ने उन्हें शोबिज में उनके शुरुआती दिनों में बुरी तरह फटकारा था. अभिनेत्री ने रोमेश शर्मा के साथ 1974 में आई फिल्म 'परिणय' में साथ काम किया था. शबाना और रोमेश प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र हैं. 

ये भी पढ़ें : आमिर खान ने की थी मदद की अपील, लेकिन इस वजह से हो गए ट्विटर पर TROLL!

अभिनेत्री ने शनिवार को ट्विटर पर रोमेश के 70 वें जन्मदिन की पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा कीं. एक तस्वीर में रोमेश के अलावा शबाना और उनके पति जावेद अख्तर, मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन और संगीतकार अमजद अली खान दिखाई दे रहे हैं. ये भी पढ़ें : को-स्टार को गले लगाते दिखे सलमान खान, आलिया-काजोल भी स्टाइलिश लुक में दिखीं

तस्वीर के साथ उन्होंने शीर्षक में लिखा, "रोमेश शर्मा के 70 वें जन्मदिन के जश्न में. निजी, सादगी भरा जश्न. सभी ने अच्छे समय का आनंद उठाया." एक अन्य तस्वीर में शबाना और रोमेश के साथ जया बच्चन और अभिनेता डैनी डेंजोंगपा को देखा जा सकता है. शबाना ने लिखा, "एफटीआईआई के दोस्त रोमेश शर्मा का जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ. वह 'परिणय' में मेरे पहले हीरो थे और मुझे बुरी तरह फटकार लगाई थी."

VIDEO: महिलाओं की परेशानी पर अपनी बात रखती शबाना आजमी.... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: